News

मंदिर में बरतने वाली सावधानियाँ

कार्यालय श्री कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट कैलादेवी जिला – करौली (राज)

 ISO9001.2015

   मंदिर में बरतने वाली सावधानियाँ :-

कोरोना संक्रमण महामारी के चलते हुये स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार
निम्नलिखित व्यवस्थाएं करने की आवश्यकता है  

1. मंदिर परिसर में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कोई भी व्यक्ति किसी को स्पर्श
नहीं करेगा।

2. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को 6 फीट की सोशल डिस्टेंसिंग रखना अनिवार्य होगा।

3. मार्बल गेट से मंदिर निकास द्वार की सीढियों तक डबल लाईन ही चलेगी। मंदिर परिसर में डबल
लाईन की व्यवस्था कर दी हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 6 फिट की दूरी पर गोले बना दिये हैं।

4. एक घंटे में 200 व्यक्ति के करीब दर्शन करेगें।

5.एक दिन में तीन बार मंदिर रेलिंग व मन्दिर परिसर में हाईपोक्लोराईड सैनिटाईजर का छिडकाव
किया जावेगा।

6. प्रसाद वितरण व चरणामृत बन्द रहेगा।

7. पोलीथीन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा।

8. मंदिर के अन्दर कोई भी प्रसाद व वस्तु ले जाना वर्जित रहेगा।

9. मन्दिर परिसर में धूम्रपान करना, थूकना, किसी भी प्रकार की गन्दगी फैलाना पूर्णतया निषेध रहेगा।
थूकने अथवा धूम्रपान करते हुये पाये जाने पर 500.00रू. जुर्माना होगा।

10. मन्दिर में दर्शनार्थी शान्तिपूर्वक दर्शन करेगें, किसी भी प्रकार का शोरगुल नही करेगें।

11. दर्शनों के पश्चात् दर्शनार्थी अपने गन्तव्य को रवाना हो जावेगें, मन्दिर परिसर में इधर-उधर व्यर्थ
नही बैठेगें।

12 मन्दिर में नाच गाना, नगाड़े बजाना व इकट्ठे बैठना वर्जित रहेगा।

13. रात्रि में मन्दिर परिसर में किसी भी यात्री को रूकने नहीं दिया जावेगा।

14. मन्दिर के सभी कर्मचारी मास्क पहनेगे, जरूरत के अनुसार दस्ताने पहनेगें तथा किसी को भी छुऐगें
नही।

15. कोई भी कर्मचारी, पुजारी किसी भी यात्री से कोई भी वस्तु ग्रहण नही करेगा।

16. यात्री द्वारा लाया गया प्रसाद व फूल माला आदि मार्बल गेट पर ही चढवा दी जावेगी।

17. दर्शन करने के बाद यात्री को परिक्रमा मार्ग से भक्ति निवास की तरफ वाले गेट से बाहर जाना
हैं।

श्री कैलादेवी टेम्पल ट्रस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *